बेंगलुरु, एजेंसियां। कर्नाटक के तुमकुर में सिरा तालुक में सोमवार तड़के चिकनहल्ली फ्लाईओवर पर एक बस के डिवाइडर से टकरा जाने के कारण 3 महिलाओं की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अन्य हादसे में एक आईएएस महिला अफसर की मौत हो गयी।
बताया गया है कि बस करीब 30 यात्रियों को लेकर बेंगलुरु जा रही थी, तभी सुबह करीब साढ़े चार बजे यह हादसा हुआ।
दो अलग-अलग हादसों में हुई मौतः
वहीं, कर्नाटक के हासन जिले में अपनी पहली तैनाती को लेकर कार्यभार संभालने जा रहे भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के एक अधिकारी की दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि कर्नाटक कैडर के 2023 बैच के आईपीएस अधिकारी हर्षवर्धन मध्यप्रदेश के रहने वाले थे।
इसे भी पढ़ें