पुणे में 24 घंटे में 101mm बारिश
नई दिल्ली, एजेंसियां। खराब मौसम की वजह से लखनऊ आने वाले 2 विमानों को डायवर्ट किया गया और 8 फ्लाइट लेट हुई।
दिल्ली से आ रही इंडिगो की फ्लाइट को वाराणसी और मस्कट से आ रहे विमान को दिल्ली डायवर्ट किया गया। राज्य के 34 जिलों में आज बारिश का अलर्ट है।
पुणे में बारिश से जनजीवन प्रभावित
पुणे में बारिश के बाद सड़कें, सबवे, अंडरपास और घरों में पानी भर गया। शहर में जगह-जगह ट्रैफिक जाम लग गया।
वडगांव शेरी इलाके में रविवार शाम को 101.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। IMD ने कहा- अगले 2 दिन पुणे में बारिश होगी।
ओड़िशा में 15 लोगों की मौत
ओडिशा में पिछले 48 घंटे में बिजली गिरने से 15 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अलग-अलग जगहों पर 6 लोगों की मौत हुई, जबकि 4 लोग घायल हो गए।
मौसम विभाग ने 19-20 अगस्त को ओडिशा के 10 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
इसे भी पढ़ें