रांची। रांची-रामगढ़ एनएच पर चाय बगान पालू के समीप ओरमांझी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक काले रंग की वैगनार कार JH01AH 9099 कार से 2.842 किलो ग्राम अफीम बरामद किया।
साथ ही तीन मोबाईल, एक लेडिज पर्स, छोटा तराजू एवं नगद 12470 रूपये बरामद किया गया। वहीं कार के चालक सुधीर प्रजापति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
घटना के संबध में प्राप्त जानकारी के अनुसार ओरमांझी थाना प्रभारी अनिल कुमार तिवारी को गुप्त सूचना मिली थी कि रामगढ़ से रांची की ओर एक वैगनार कार में मादक पदार्थ अफीम भेजी जा रही है। इसी के आधार पर एक टीम गठित कर उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई की गई।
इसे भी पढ़ें
ओरमांझी टोल प्लाजा में कार से मिले 45.90 लाख रुपए, तीन गिरफ्त में