2.43 lakh fraud in Ranchi:
रांची। रांची में साइबर अपराधियों ने दो बड़े मामलों को अंजाम देकर लोगों को करोड़ों रुपये की ठगी का शिकार बना दिया है। पहली घटना में वर्द्धमान कंपाउंड निवासी बुजुर्ग बेनी माधव चटर्जी का मोबाइल हैक कर उनके खातों से कुल 79,000 रुपये निकाल लिए गए। 16 अगस्त को उन्हें एयरटेल बिल पेमेंट का मैसेज आया, जिसे देखकर उन्होंने गूगल पर एयरटेल शाखा का नंबर खोजा और कॉल किया।
फ्रेंचाइजी के नाम पर धोखाधड़ी
2.43 lakh fraud in Ranchi:
कॉल करने वाले शख्स ने लगभग 20 मिनट तक बातचीत कर उनके मोबाइल में एक एपीके फाइल डाउनलोड करवा दी, जिससे मोबाइल हैक हो गया। इसके बाद चटर्जी और उनकी पत्नी के तीन बैंक खातों से राशि निकाल ली गई। इनमें से 50,000 रुपये मध्यप्रदेश के रीवा स्थित इंडसइंड बैंक में ट्रांसफर किए गए, जबकि कुछ ही देर में देवघर स्थित एटीएम से कैश निकाला गया। चटर्जी ने तुरंत पुलिस को सूचित किया, जिससे राशि को फ्रीज कराया गया।
दूसरी घटना में लटमा रोड निवासी प्रशांत कुमार को टाटा IMG प्राइवेट लिमिटेड का प्रतिनिधि बनकर फ्रेंचाइजी देने के बहाने कॉल की गई और नकली वेबसाइट के जरिए उनसे 2,43,800 रुपये की ठगी की गई। इस प्रकार, अपराधियों ने तकनीकी और धोखाधड़ी के माध्यम से लोगों को शिकार बनाया।
जांच में जुटी पुलिस
2.43 lakh fraud in Ranchi:
पुलिस ने दोनों मामलों में साइबर थाना रांची में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और जनता से अपील की है कि वे किसी भी अनजान कॉल या वेबसाइट पर अपनी बैंकिंग जानकारी साझा न करें। ये घटनाएं यह दर्शाती हैं कि साइबर अपराध लगातार नए तरीके अपना रहे हैं और लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है।
रांची में यह दो मामले मोबाइल हैक और ऑनलाइन फ्रेंचाइजी झांसे का संयोजन हैं, जिससे यह साफ है कि अपराधी तकनीक का इस्तेमाल कर आसानी से लोगों को वित्तीय नुकसान पहुंचा रहे हैं। पुलिस की सक्रिय जांच और सतर्कता के बावजूद, जनता को खुद भी सुरक्षित ऑनलाइन व्यवहार अपनाना आवश्यक है।
इसे भी पढ़ें
रांची में साइबर ठगों की नई चाल, चार लोगों से उड़ा लिए 13.58 लाख रुपये