नई दिल्ली, एजेंसियां। कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर ने सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट से 1984 सिख विरोधी दंगों के दौरान नॉर्थ दिल्ली के पुल बंगश इलाके में तीन लोगों
की हत्या से जुड़े केस में उनके खिलाफ मुकदमे की कार्यवाही पर रोक लगाने की अपील की है। मामले की सुनवाई 12 नवंबर को होगी।
स्वास्थ्य हालत का दिया हवालाः
टाइटलर ने कहा है कि वह 80 साल के हो चुके हैं। उन्हें दिल से जुड़ी और डाइबिटीज जैसी कई बीमारियां हैं। उन्होंने मामले में उनके खिलाफ आरोप तय करने के निर्देश देने वाले ट्रायल कोर्ट के 30 अगस्त के आदेश को रद्द करने की मांग की है।
इसे भी पढ़ें
दिल्ली हाईकोर्ट से केजरीवाल बोले- जमानत रद्द करना न्याय की विफलता के समान