चांडिल। चांडिल प्रखंड के चावलीबासा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रसव गृह में एक युवती ने एक साथ तीन बेटियों को जन्म दिया। प्रसव के बाद मां और तीनों बेटियां स्वस्थ हैं।
एक साथ तीन बच्ची का जन्म चावलीबासा प्रसव गृह में पहली बार हुआ है। एक साथ तीन बेटियों को जन्म देने वाली युवती ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के बांदु गांव के रहने वाली हैं।
जानकारी के अनुसार बांदु निवासी छोटू महतो की गर्भवती पत्नी 18 वर्षीय खुशबू सरदार को प्रसव पीड़ा शुरू हुई।
तीन नवजात बच्चियों का वजन एक-एक किलो
उसे चांडिल प्रखंड के चावलीबासा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रसव गृह पहुंचाया गया। यहां पहुंचने के बाद खुशबु सरदार ने सुबह लगभग 8:55 पहली बेटी को जन्म दिया।
इसके बाद 8:56 में दूसरी और 9:00 बजे तीसरे बेटी को जन्म दिया। जन्म के बाद तीनों बेटियों का वजन एक-एक किलो था। महिला का प्रसव एएनएम रेखा कुमारी ने कराया।
सुरक्षित प्रसव के बाद सभी को चावलीबासा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से बेहतर स्वास्थ्य जांच के लिए एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर भेज दिया गया है।
इसे भी पढ़ें