अमर बाउरी बोले- ये लोकतंत्र की हत्या
रांची। झारखंड विधानसभा के 18 विधायकों को स्पीकर ने शुक्रवार दोपहर दो बजे तक के लिए निलंबित कर दिया है।
स्पीकर ने उनसे कहा कि आपका आचरण सदन के अनुरूप नहीं है, इसलिए आपको सस्पेंड किया जाता है।
सदन से 18 विधायकों को निलंबित करने के बाद नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने इसे लोकतंत्र की हत्या करार दिया है।
उन्होंने कहा कि बिना किसी दोष के स्पीकर ने जो रवैया अपनाया है, उससे पता चलता है कि सरकार निरंकुश हो चुकी है।
इन विधायकों को किया गया निलंबित
अनंत कुमार ओझा, रणधीर कुमार सिंह, नारायण दास, अमित कुमार मंडल, डॉ० नीरा यादव, किशुन कुमार दास, केदार हाजरा, बिरंची नारायण, अर्पणा सेन गुप्ता, डॉ राज सिन्हा, कोचे मुंडा, भानु प्रताप शाही, समरी लाल, सीपी सिंह, नवीन जायसवाल, डॉ कुशवाहा शशि भूषण मेहता, आलोक कुमार चौरसिया एवं पुष्पा देवी।
भाजपा विधायकों ने किया प्रदर्शन
बता दें कि बीजेपी विधायक बीते 24 घंटे से विधानसभा में जमे हुए हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं। गुरुवार को भी सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही भाजपा विधायकों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।
उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ नारेबाजी। बता दें कि बीजेपी विधायक नौकरी और बेरोजगारी भत्ते को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
बुधवार को भी नेता प्रतिपक्ष ने इस मुद्दे को सदन में उठाया था। विपक्षी विधायक मुख्यमंत्री से शुक्रवार को सदन में रोजगार और बेरोजगारी भत्ता पर बयान देने की मांग कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें
झारखंड विधानसभा में आधी रात तक हंगामा, धरने पर बैठे BJP विधायकों को मार्शलों ने उठाकर बाहर निकाला