Nitish Kumar :
पटना, एजेंसियां। बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं। उन्होंने शुक्रवार, 18 जुलाई को शाम 5 बजे मुख्य सचिवालय स्थित मंत्रिमंडल कक्ष में कैबिनेट की अहम बैठक बुलाई है। यह दो दिनों के भीतर दूसरी बार कैबिनेट बैठक बुलाने का मामला है, जिससे राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है कि सीएम कोई बड़ा चुनावी ऐलान कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि इस बैठक में सभी विभागों के मंत्री शामिल रहेंगे और कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। मुख्यमंत्री पहले ही कई बार यह कह चुके हैं कि चुनाव से पहले किए गए सभी वादों को पूरा किया जाएगा और उसी के आधार पर जनता के बीच वोट मांगा जाएगा।
बिजली बिल माफ करने और मुफ्त बिजली देने का प्रस्ताव
बैठक में बिजली बिल माफ करने और मुफ्त बिजली देने को लेकर प्रस्ताव आ सकता है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर की थी और इसे इसी माह से लागू करने की बात कही थी। अब उम्मीद की जा रही है कि इस योजना को कैबिनेट की मंजूरी मिल सकती है।
राज्य में रोजगार और नौकरी
इसके अलावा, राज्य में रोजगार और नौकरी से जुड़े प्रस्तावों पर भी विचार हो सकता है। नीतीश कुमार पहले ही बिहार के युवाओं से एक करोड़ रोजगार देने का वादा कर चुके हैं और कैबिनेट बैठक में इसी दिशा में कोई बड़ा फैसला हो सकता है।राजनीतिक जानकारों का मानना है कि चुनावी साल में सरकार तेजी से निर्णय ले रही है ताकि जनता के बीच एक मजबूत संदेश दिया जा सके।
Important meeting of Nitish cabinet on July 18, free electricity may be approved
इसे भी पढ़ें
Bihar assembly : राहुल-तेजस्वी की दिल्ली बैठक: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सीटों का तय होगा बंटवारा