South Bihar Express cancelled:
चक्रधरपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली साउथ बिहार एक्सप्रेस सहित 16 ट्रेनों को 11 अक्टूबर 2025 से 20 जनवरी 2026 तक रद्द करने का फैसला किया है। यह रेल यात्रियों के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
मुख्य रद्दीकरण और परिवर्तित मार्ग की जानकारी:
साउथ बिहार एक्सप्रेस (13288/13287): आरा – दुर्ग और दुर्ग – आरा के बीच कुछ तिथियों में परिचालन रद्द रहेगा।
टाटा – इतवारी एक्सप्रेस (18109/18110) और हटिया – झारसुगुड़ा एक्सप्रेस (18175/18176): अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर और जनवरी में कई तिथियों में रद्द।
राउरकेला – पुरी/जगदलपुर एक्सप्रेस (18125/18126, 18107/18108) और राउरकेला/हटिया पैसेंजर (58659/58660): परिचालन कई तिथियों में रद्द।
शॉर्ट टर्मिनेशन और शॉर्ट ओरिजिनेशन:
कुछ ट्रेनें राउरकेला, झारसुगुड़ा और टाटानगर स्टेशन तक सीमित होकर चलेंगी।
लंबी दूरी की ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से गुजरेगी
उत्कल एक्सप्रेस (18478): योगनगरी ऋषिकेश – पुरी रूट पर परिवर्तित मार्ग।
पुरी – योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस: कटक, संबलपुर सिटी, झारसुगुड़ा रोड, इब स्टेशन होते हुए चलेगी।
रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों को अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाकर टिकट की पुष्टि करने और किसी भी बदलाव की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट या रेलवे हेल्पलाइन से लेने की सलाह दी है।
इसे भी पढ़ें