पटना, एजेंसियां। बिहार में शनिवार को एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया, जिसमें 16 आईएएस अधिकारियों का तबादला हुआ है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने इन तबादलों को अंजाम दिया, जिससे कई महत्वपूर्ण विभागों में नए अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।
इस फेरबदल के तहत हरजोत कौर को समाज कल्याण विभाग का अपर मुख्य सचिव (एसीएस) नियुक्त किया गया है, जबकि संतोष मल्ल को जल संसाधन विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है। वित्त विभाग में लोकेश कुमार सिंह को सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा, प्रेम सिंह मीणा को मगध प्रमंडल का आयुक्त नियुक्त किया गया है। प्रतेमा सतीश वर्मा को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का सचिव बनाया गया है, जबकि पंकज कुमार को ऊर्जा विभाग का सचिव और वीरेंद्र प्रसाद यादव को कृषि विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है।
अन्य महत्वपूर्ण नियुक्तियों में दयानिधान पांडे को कला एवं संस्कृति विभाग का सचिव, आशिमा जैन को परिवहन विभाग का सचिव, और संजय कुमार सिंह को वाणिज्य कर विभाग का सचिव बनाया गया है।
इस फेरबदल को राज्य के प्रशासनिक ढांचे में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
इसे भी पढ़ें