ढाका, एजेंसियां। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज हुआ है।
एक छात्र की हत्या के प्रयास में हसीना और 58 अन्य पर नया मामला दर्ज किया गया है, जिससे हसीना के खिलाफ कुल मामलों की संख्या 155 हो गई है।
इन मामलों में 136 हत्या के, सात मानवता के खिलाफ अपराध और नरसंहार के, तीन अपहरण के, आठ हत्या के प्रयास के, और एक बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के जुलूस पर हमले का मामला शामिल है।
नए मामले में छात्र की हत्या का आरोप
पिछले महीने बांग्लादेश में हुई हिंसक झड़प के दौरान एक छात्र की हत्या के प्रयास के आरोप में हसीना और 58 अन्य के खिलाफ यह नया मामला सामने आया है।
मीडिया में रविवार को इस खबर के सामने आने के बाद यह स्पष्ट हुआ। 76 वर्षीय पूर्व प्रधानमंत्री के खिलाफ यह नवीनतम मामला दर्ज किया गया है।
बांग्लादेश में सरकारी नौकरियों में आरक्षण प्रणाली में सुधार की मांग को लेकर छात्रों के नेतृत्व में हुए प्रदर्शनों के बाद शेख हसीना ने पद से इस्तीफा दे दिया था और भारत चली गई थीं।
इसे भी पढ़ें
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का नया फरमान, ‘नमाज-अजान के दौरान दुर्गा पूजा न करें हिंदू’