रांची। झारखंड में यह पहला मौका नहीं है, जब जॉइनिंग लेटर दिया जा रहा है। इससे पहले भी हमने जॉइनिंग लेटर दिया हैं। पर आज विशेष दिन आपके और सरकार दोनों के लिए है।
आज खास इसलिए है कि आज शिक्षकों की नियुक्ति हो रही है। आप भी उम्मीदों के साथ लंबे समय से इस विशेष दिन का इंतजार कर रहे थे।
पहले हमने स्कूल ऑफ एक्सिलेंस दिए, अब एक्सिलेंट शिक्षक दे रहे हैं। हम आपसे उम्मीद करते हैं कि आप अपना काम बेहतर से करें ताकि एक्सीलेंट रिजल्ट भी आए।
ये बातें सीएम हेमंत सोरेन ने कही। वे आज धुर्वा के प्रभात तारा मैदान में 1500 पीजीटी शिक्षकों की नियुक्ति पत्र वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अपने हाथों से शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा।
एचईसी की आड़ में केंद्र पर प्रहार
नव-निर्वाचित शिक्षकों को संबोधित करते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने एचईसी की आड़ में केंद्र पर प्रहार किया।
कहा कि राज्य में हमने अब तक विभिन्न क्षेत्रों में 60 हजार नियुक्तियां दीं। लेकिन, केंद्र की सरकार की नीतियां ऐसी हैं युवा नौकरी न करें।
उन्होंने कहा कि हम जिस प्रभात तारा मैदान में खड़े हैं, इसी मैदान के ठीक सामने है एचईसी। एचईसी को उद्योगों की जननी कहा जाता है। पर आज इसकी हालत देखिए।
कभी 30 हजार लोग काम करते थे आज बमुश्किल दस हजार लोग होंगे। उन्हें सैलरी मिलती भी है या नहीं, वही जाने। आए दिन आंदोलन करते रहते हैं।
उद्योगों की जननी एचईसी को केंद्र ने मारा
उन्होंने कहा कि इस एचईसी को मरने से बचाने का काम केंद्र का है। एचईसी को राज्य सरकार को दे दें फिर कुछ और देखने को मिलेगा। पर केंद्र ऐसा करेगा नहीं।
उनकी तो नीति ही ऐसी है कि रेल, एयरपोर्ट, बंदरगाह तक बेच डाला। कुछ और बचा है उसे भी बेंच देगें।
उन्होंने चाणक्य को कोट करते हुए कहा कि चाणक्य ने कहा था कि जिस देश का राजा व्यापारी होगा उस देश की प्रजा भिखारी होगी।
कार्यक्रम के दौरान वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव और श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने नव-निर्वाचित शिक्षकों को संबोधित किया।
जाको राखे साइयां मार सके न कोय..
राजनीतिक षड्यंत्र की बात करते हुए सीएम हेमंत ने कहा कि विपक्ष के द्वारा षड्यंत्र कर मुझे रोका गया, लेकिन आज जो कुछ है सामने है।
इनके षड्यंत्र को हम आदिवासी समझ नहीं पाते जिसका परिणाम हुआ की मुझे जेल जाना पड़ा। वो कहते हैं न कि जाको राखे साइयां मार सके न कोय…. ऐसे शह मात का खेल चलता रहेगा।
हम इनसे लोहा लेते रहेंगे। हम उस सोच और नीति वाले नहीं है कि युवाओं के हक और अधिकार को छीन लें।
इसे भी पढ़ें
1500 नवनियुक्त पीजीटी शिक्षकों को सीएम हेमंत ने सौंपा नियुक्ति पत्र