तिरुवंतपुरम, एजेंसियां। केरल के वायनाड में 29 जुलाई की देर रात हुए लैंडस्लाइड में अब भी 138 लोग लापता हैं। गुरुवार को लगातार 10वें दिन रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
हादसे में अब तक 413 लोगों की मौत हुई है। 138 अभी भी लापता हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को पीड़ितों से मिलने वायनाड जाएंगे।
कहा जा रहा है कि PM के दौरे के बाद वायनाड लैंडस्लाइड को राष्ट्रीय आपदा (लेवल-3 डिजास्टर) घोषित किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें
वायनाड लैंडस्लाइड में 134 शव टुकड़ों में मिले, 341 का पोस्टमॉर्टम, 206 की पहचान हुई