Lalpur sex racket:
रांची। रांची के लालपुर स्थित ओम गर्ल्स हॉस्टल में चल रहे देह व्यापार के धंधे का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। इस मामले में अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है। गिरफ्तार लड़कियों से पूछताछ के बाद पुलिस को इस रैकेट से जुड़ी और भी गंभीर जानकारी मिली है।
देह व्यापार का खुलासा
लालपुर थाना प्रभारी के बयान पर इस मामले में 20 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें से 13 लोगों को जेल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार, इस रैकेट का प्रमुख सरगना कोलकाता का सुमोन दा था, जो लड़कियों को कोलकाता से लाकर रांची में देह व्यापार के लिए भेजता था। इसके अलावा, कई लड़कियां झारखंड और ओडिशा की भी हैं, जिन्हें स्थानीय होटल और लॉज में भेजा जाता था।
मामले का विस्तार
पुलिस की जांच में सामने आया कि इन लड़कियों को कचहरी चौक स्थित होटल सनराइज के मैनेजर रंजीत और उसके सहयोगियों जैसे मुनीर, रवि, राहुल व लॉज संचालक राज कुमार सिंह द्वारा ग्राहकों के पास भेजा जाता था। पुलिस ने इस नेटवर्क के बारे में और जानकारी प्राप्त की, जिसमें पता चला कि लड़कियों को ग्राउंड फ्लोर में रखा जाता था, जबकि हॉस्टल के पहले और दूसरे तल्ले में छात्राएं रहती थीं।
लॉज में देह व्यापार
रात के समय, ओम लॉज के ग्राउंड फ्लोर पर इन लड़कियों को ठहराया जाता था, और बदले में एक कमरे के लिए दिन भर का किराया 400 रुपये लिया जाता था। पुलिस का मानना है कि यह सब पुलिस को चकमा देने के लिए किया जाता था, ताकि देह व्यापार के काम को छुपाया जा सके।
पुलिस कार्रवाई
सूचना मिलने पर पुलिस ने एक बड़े ऑपरेशन के तहत छापेमारी की। छात्राएं खुलकर सामने आ गईं, जबकि ग्राउंड फ्लोर पर रुकने वाली लड़कियां जो कि धूम्रपान कर रही थीं, पुलिस को देखकर दरवाजे बंद कर भागने का प्रयास करने लगीं। लेकिन महिला पुलिसकर्मियों की भारी टीम ने उन्हें पकड़ लिया।
पुलिस ने लड़कियों के मोबाइल फोन की जांच की, जिसमें ग्राहकों के संपर्क नंबर और देह व्यापार से संबंधित कीमतों के स्क्रीनशॉट मिले। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों, दलालों और लॉज संचालक को फरार घोषित किया है, और उनकी तलाश जारी है। इस मामले में कई और लड़कियों को रिहा कर दिया गया, और उनके बयान के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है।
इसे भी पढ़ें
Palamu sex racket busted: पलामू सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, 9 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस की जांच जारी