नई दिल्ली, एजेंसियां। सरकार ने महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को ड्रोन उपलब्ध कराने के लिए 1261 करोड़ रुपए के खर्च के साथ ‘नमो ड्रोन दीदी‘ योजना को को मंजूरी दी है।
इस योजना का लक्ष्य 2024-25 से 2025-2026 के दौरान 14500 चुने गए स्वयं सहायता समूहों को ड्रोन उपलब्ध कराना है। किसान कल्याण विभाग ने इस योजना के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
ड्रोन और उपकरणों की खरीद के लिए 8 लाख दिये जायेंगेः
- योजना के तहत, महिला स्वयं सहायता समूहों को ड्रोन और उसके बाकी उपकरणों की खरीद के लिए 8 लाख रुपए तक दिए जाएंगे।
- महिला ड्रोन पायलट को मानदेय और महिला ड्रोन सखियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
- स्वयं सहायता समूह के जरिए किसानों को ड्रोन किराए पर दिए जाएंगे।
- ड्रोन का इस्तेमाल कृषि क्षेत्र में उर्वरकों का छिड़काव करने के लिए होगा।
इसे भी पढ़ें
7 करोड़ से होगा पहाड़ी मंदिर का जीर्णोद्धार, DC ने दी मंजूरी