मोरन और मोटोक संगठनों की मांग- ST दर्जा मिले
दिसपुर, एजेंसियां। असम के डिब्रूगढ़ और तिनसुकिया में मोरन और मोटोक संगठनों द्वारा दो समुदायों को एसटी का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर 12 घंटे का बंद बुलाया है।
इससे सोमवार को जनजीवन ठप्प हो गया। दोनों जिलों में सभी दुकानें, ऑफिस और बाकी संस्थान बंद रहे।
सालों से कर रहे एसटी दर्जा की मांगः
असम के मोरन, मोटोक, चुटिया, ताई-अहोम, कोच-राजबोंगशी और चाय-आदिवासी समुदाय कई सालों से अनुसूचित जनजाति का दर्जा मांग रहे हैं। कई नेता और मंत्री नियमित रूप से आरक्षण देने का आश्वासन देते रहे हैं।
इसे भी पढ़ें
असम, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आदिवासियों के साथ हो रहा शोषण