Pitabas Panda murder case:
भुवनेश्वर, एजेंसियां। ओडिशा पुलिस ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और सीनियर एडवोकेट पीताबास पांडा की हत्या मामले में बरहामपुर के पूर्व विधायक और बीजेडी के गंजम जिलाध्यक्ष बिक्रम पांडा समेत 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस गिरफ्तारी में पूर्व मेयर सिबा शंकर दास, पार्षद मलय बिशोयी और पांडा के सहयोगी मदन दलेई भी शामिल हैं।
एसपी सरवण विवेक एम ने बताया
एसपी सरवण विवेक एम ने बताया कि हत्या राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता, निजी दुश्मनी और आर्थिक नुकसान के चलते की गई थी। हत्यारे को 50 लाख रुपये की डील में से 10 लाख रुपये पहले ही दिए गए थे। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार जब्त कर लिया है और पिछले दो हफ्तों में 80 से अधिक लोगों से पूछताछ की, साथ ही 500 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज की जांच की।
बीजेडी नेता प्रमिला मलिक ने दावा किया
पूर्व विधायक बिक्रम पांडा और अन्य आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां भारी पुलिस बल तैनात किया गया। बीजेडी नेता प्रमिला मलिक ने दावा किया कि बिक्रम पांडा को झूठा फंसाया गया है और असली अपराधी को बचाया जा रहा है। वहीं, बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मंत्री सुरेश पुजारी ने बीजेडी पर आरोप लगाया कि वह अपराधियों को संरक्षण दे रही है और ओडिशा के साथ अन्याय कर रही है।यह मामला राज्य की राजनीति में नई हलचल पैदा कर रहा है। गिरफ्तारी के बाद राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप और बयानबाजी तेज हो गई है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद सभी साक्ष्यों और गवाहों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने ओडिशा में राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता और कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
इसे भी पढ़ें
Firing in Ranchi: चौपाटी संचालक विजय की हत्या पर आक्रोश, स्थानीय लोगों ने किया सड़क जाम