Pakistan Air Strike:
नई दिल्ली,एजेंसियां। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच बढ़ते तनाव ने अब खेल जगत को भी अपनी चपेट में ले लिया है। शुक्रवार को पाकिस्तान के हवाई हमले में अफगानिस्तान के तीन क्रिकेटरों की मौत हो गई, जिसके बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने दुख जताते हुए पाकिस्तान के साथ होने वाली आगामी त्रिकोणीय टी20 सीरीज से नाम वापस लेने की घोषणा की।
यह हमला अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत के उरगुन और बरमल जिलों में हुआ, जहां पाकिस्तानी वायुसेना ने कथित रूप से रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया। यह हमला उस समय हुआ जब इस्लामाबाद और काबुल के बीच 48 घंटे के युद्धविराम समझौते को बढ़ाने पर सहमति बनी ही थी।
खिलाड़ी लौट रहे थे घर
ACB ने बताया कि तीनों खिलाड़ी कबीर, सिबगतुल्लाह और हारून एक दोस्ताना क्रिकेट मैच में हिस्सा लेने के बाद शाराना से अपने घर उरगुन लौट रहे थे। उसी दौरान एक स्थानीय सभा में उन्हें निशाना बनाया गया। इस हमले में पांच अन्य नागरिकों की मौत और सात लोग घायल हुए।
ACB का बयान
एसीबी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर जारी बयान में कहा, “अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड पक्तिका प्रांत के बहादुर क्रिकेटरों की शहादत पर गहरा शोक व्यक्त करता है। यह हमला अफगान खेल समुदाय और क्रिकेट परिवार के लिए बड़ी क्षति है।”
ट्राई सीरीज से इनकार
इस घटना के बाद एसीबी ने घोषणा की कि वह नवंबर के अंत में होने वाली त्रिकोणीय टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला, जिसमें पाकिस्तान, अफगानिस्तान और श्रीलंका शामिल थे, में हिस्सा नहीं लेगा।
पाकिस्तान का यह हमला हाल ही में हुए युद्धविराम समझौते के उल्लंघन के रूप में देखा जा रहा है। टोलो न्यूज़ और एएनआई के मुताबिक, हमले से दोनों देशों के बीच सीमा विवाद और अधिक गंभीर हो गया है, जिससे दक्षिण एशिया में तनाव का नया दौर शुरू हो गया है।
इसे भी पढ़ें