दुमका । होली की ड्यूटी से नदारद रहने वाले छह एएसआई सहित 11 पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है। एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने जामा और रामगढ़ थाना क्षेत्र के छह सहायक पुलिस निरीक्षकों (एएसआइ) और कंट्रोल रूम में तैनात पांच जवानों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। ड्यूटी में नदारद मिले पुलिसकर्मी होली के मद्देनज़र पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस बल की तैनाती की थी।
14 मार्च की शाम निरीक्षण के दौरान जब एसपी जामा थाना पहुंचे, तो एएसआई वीरेंद्र कुमार, कौशलेंद्र कुमार सिन्हा, राजीव रंजन शर्मा, मनोज कुमार सिंह और शैलेश कुमार गुप्ता ड्यूटी से गायब मिले। जांच में पता चला कि ये सभी बिना सूचना दिए अपने घर होली मनाने चले गए थे।
इसी तरह, जब एसपी रामगढ़ थाना पहुंचे, तो एएसआई प्रहलाद कुमार राय भी ड्यूटी से अनुपस्थित मिले। होली के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने और सूचना तंत्र को सक्रिय रखने के लिए पांच जवानों को कंट्रोल रूम में तैनात किया गया था। लेकिन निरीक्षण के दौरान आरक्षी मुन्ना कुमार मंडल, भगवान लाल मरांडी, कुंदन चौधरी, हवलदार दिनेश बड़ा और बाबूराम मरांडी ड्यूटी पर नहीं मिले।
इसे भी पढ़ें
दुमका में मिली महिला की अर्धनग्न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका