नई दिल्ली। दिल्ली के अलीपुर में दयाल मार्केट में मौजूद एक पेंट फैक्ट्री में गुरुवार देर रात आग लग गई। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है।
4 लोग घायल हैं, जिन्हें राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 22 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। और देर रात आग पर काबू पाया जा सका।
पुलिस के अनुसार फैक्ट्री में धमाके के बाद आग लगी। आग की लपटें इतनी तेज थीं, आसपास के कुछ घरों को भी नुकसान पहुंचा।
आग की ऊंची लपटों से इलाके में हड़कंप मच गया। घटनास्थल पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार पहले बाल्टी से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की गई।
फिर देखते ही देखते आग फैलती चलती गई। फायर ब्रिगेड को कॉल किया। लेकिन आग नहीं बुझ रही थी। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने तीन रास्तों से आग बुझाने की कोशिश की।
फैक्ट्री करीब 8-10 साल पुरानी है।
इसे भी पढ़ें