नई दिल्ली , एजेंसियां। यूपीएससी परीक्षा का पहला पड़ाव होता प्रीलिम्स एग्जाम । ये क्लियर करने के बाद ही आप अगले राउंड मेंस और फिर इंटरव्यू तक पहुंच पाते हैं।
लेकिन प्रीलिम्स का पहला पड़ाव क्लियर करना ही आसान काम नहीं है, इसी वजह से कई अभ्यर्थी पहले स्टेज में फंसकर रह जाते हैं।
प्रीलिम्स में भी सीसैट का पेपर हल करने में उम्मीदवारों को काफी मुश्किलें होती हैं, खासकर की नॉन-टेक्निकल बैकग्राउंड वाले छात्रों के लिए।
ऐसे में कई लोगों के मन में डाउट होता है कि सीसैट की तैयारी कैसे की जाए कि पहली बार में इसे निकाल सकें।
प्रीलिम्स एग्जाम में दो-दो घंटे के दो प्रश्न होते हैं। पहले प्रश्न पत्र में इतिहास, भूगोल, राजव्यवस्था, अर्थव्यवस्था, पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी, सामान्य विज्ञान, करेंट अफेयर्स आदि के कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं।
तो वहीं दूसरा प्रश्नपत्र सी-सैट का होता है जिसमें दसवीं के स्तर की गणित, रीजनिंग और कॉम्प्रिहेंशन के कुल 80 प्रश्न आते हैं।
आमतौर पर धारणा है कि इस पेपर में सिर्फ पास करना होता है इसलिए अभ्यर्थी बहुत गंभीर नहीं होते।
CSAT एग्जाम को क्रैक करने के 11 टिप्स
- पेपर में मौजूद गणित या क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड से घबराएं नहीं। बल्कि, जितना हो सके उन्हें हल करने की कोशिश करें।
- गणित के लिए, उन प्रश्नों को हल करने का प्रयास करें जो आपके मजबूत क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं और जैसे-जैसे आप पेपर में आगे बढ़ते हैं, उन्हें हल करते जाएं।
- यदि प्रश्न/कथन में एक्स्ट्रीम वर्ड्स जैसे सभी, केवल, इनमें से कोई नहीं/किसी में भी नहीं/कोई भी नहीं, बहुत अधिक, आवश्यक, होगा, नहीं हो सकता है, पूर्णत, स्थायी रूप से, अंततोगत्वा, कोई नहीं, अवश्य और प्रत्येक दिए हों तो कथन सामान्यत गलत होते हैं।
- यदि कथन में कुछ सरल या औसत प्रकृति वाले शब्द जैसे कुछ, सकता है, हो सकता है, इनमें से कुछ, इनमें से एक, अधिक है, कम है का प्रयोग हो तो कथन सामान्यत सही होता है।
- कभी-कभी कथन में कुछ ऐसे शब्दों का प्रयोग होता है तो कथन को एक्स्ट्रीम तथा सबसे अलग बनाते हैं। ऐसे कथन सामान्यत गलत होते हैं। आमतौर पर ये शब्द, बहुत प्रभावित हुआ, बंधन, अनिवार्य, काफी, पूरी तरह से, अत्यंत, पहले तो, हाल ही में, पहली बार व सबसे पुराने आदि होते हैं।
- यदि किसी कथन में एकाधिक कथन दिए गए हों और कथन एकसमान प्रकृति वाले हों तो उनकी तथ्यात्मक सूचनाओं को प्राय इंटरचेंज कर दिया जाता है। ऐसे में दोनों ही कथन गलत हो जाते हैं।
- यदि कथन में सतत वृद्धि, कमी, लगातार,पिछले पांच साल या पिछले दशक जैसे शब्दों का प्रयोग हुआ है तो सामान्यत कथन गलत होते हैं। आंकड़ों क्रमिक वृद्धि हो सकती है परंतु बढ़ने की दर में क्रमिक वृद्धि की स्थिति सामान्यत गलत होती है।
- राजव्यवस्था से संबंधित प्रश्नों में यदि कथन में कहा गया है कि किसी पद या शब्द को संविधान में परिभाषित किया गया है तो वह सामान्यत गलत होता है।
- अनुप्रयोग आधारित प्रश्नों में सामान्यत सभी कथनों के सही होने की संभावना होती है। ऐसे प्रश्न सामान्यत विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी, पर्यावरण जैसे विषयों से संबंधित होते हैं।
- समकालीन, समान समयकाल, समान धर्म वाले कथन सामान्यत गलत होते हैं। विशेषकर इतिहास से संबंधित प्रश्न में यदि किसी कथन में साहित्य, स्थान, चित्रकला, संगीत, नृत्य, वास्तुकला का संबंध किसी ऐतिहासिक व्यक्ति, वंश, साम्राज्य, संप्रदाय से जोड़ा जाता है तो कथन सामान्यत गलत होता है।
- पहला पेपर देने के बाद, आप अपनी परीक्षा के परिणाम के आधार पर नकारात्मक या सकारात्मक भावनाओं से अभिभूत महसूस कर सकते हैं। आप साथी उम्मीदवारों से बहुत सी अनचाही सलाह या राय सुन सकते हैं जो आपका मनोबल गिरा सकती हैं। सुनिश्चित करें कि आप इनमें से किसी भी बात को अपने ऊपर हावी न होने दें क्योंकि यह आपकी मानसिक शांति में बाधा डाल सकती है।
इसे भी पढ़ें