Dishom Guru:
रांची। दिशोम गुरु और झारखंड आंदोलन के प्रणेता स्वर्गीय शिबू सोरेन के पारंपरिक श्राद्ध कर्म का आज यानी गुरुवार को 10वां दिन है। इस अवसर पर CM हेमंत सोरेन ने अपने परिजनों के साथ दिवंगत आत्मा की शांति के लिए पारंपरिक विधियों के अनुसार कर्मकांड पूर्ण किया।
CM ने पूरे विधि-विधान से श्राद्ध कर्म में भाग लिया और स्वर्गीय पिता के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके पश्चात् उन्होंने परिवार की वरिष्ठ सदस्य दीपमनी सोरेन से श्राद्ध कार्यक्रम से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा एवं सलाह-मशविरा भी किया।
इसे भी पढ़ें
Shibu Soren: शिबू सोरेन का जीवन संघर्ष और नेतृत्व की मिसाल, जानें जिंदगी से जुड़ी प्रमुख घटनाएं