पिस्का नगडी। श्री गणपति बप्पा के विसर्जन के पूर्व संध्या में नगड़ी के पुराना बाजार टांड में कई कार्यक्रम का आयोजन किए गए।
दोपहर दो बजे से 108 कुंवारी कन्याओं का पूजन के पश्चात भोजन कराया गया उसने बाद पंडाल में भक्त भंडारा किया गया जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद स्वरूप अन्न ग्रहण किया।
संध्या में महाआरती हुआ जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों नर नारी और बच्चे भगवान गणेश की आरती उतारी।आज के मुख्य अतिथि दीपक मारू, विशिष्ट अतिथि कुणाल आजमानी, राज श्रीवास्तव तथा सम्मानित अतिथि के रूप में इक्किस पड़हा के अध्यक्ष विजय धान उपस्थित रहे। अतिथियों ने इस अवसर पर कहा कि किसी भी शुभ कार्य करने के पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है।
सभी अतिथियों ने उपकार क्लब की व्यवस्था पर सराहना की।इस अवसर पर चुटिया के सौरव केशरी, अंकित केशरी, सतीश केशरी, रांची से मणीष केशरी, गोंदली पोखर से शुभम केशरी विशेष रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता और संचालन मनीष केशरी ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन नयन केशरी ने किया।
संपूर्ण कार्यक्रम के संपादन में रवि केशरी, भोला केशरी, शिवशंकर केशरी, बिगलू केशरी, सुमीत चौधरी, युवराज केशरी, बंटी केशरी, टोनी केशरी, रणजीत चौधरी, मुकेश पाठक, शीला देवी, मंगरु केशरी, महावीर चौधरी, अजित केशरी, सुलेंदर केशरी, बजरंग केशरी, पंकज पांडेय सहित समिति के सभी पदधारी और सदस्य की सराहनीय भूमिका रही।
कल गुरुवार को विशाल शोभायात्रा के बीच प्रतिमा विसर्जन किया जायेगा।
इसे भी पढ़ें