Ambulance workers on dharna:
गुमला। गुमला के 108 एम्बुलेंस कर्मी आंदोलन कर रहे हैं। वे अपनी विभिन्न मांगों को लेकर गुमला सदर अस्पताल परिसर में ही धरने पर बैठ गए हैं। इन में एंबुलेंस के ड्राइवर भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सम्मान एजेंसी द्वारा 108 एम्बुलेंस का संचालन हो रहा है, लेकिन एजेंसी ना तो उनके हितों का ख्याल रखती है, ना ही एम्बुलेंस की स्थिति को सही रखती है।
उन्होंने कहा कि उनकी सेवा के अनुरूप उन्हें मान-सम्मान भी नहीं मिल रहा है। इसलिए धरना देकर वे सरकार तक अपनी मंग पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। फिलहाल इनके हड़ताल पर चले जाने से स्वास्थ्य व्यवस्था प्रभावित है।
इसे भी पढ़ें
Workers will protest: आज अर्द्धनग्न प्रदर्शन करेंगे के कामगार