अमृतसर, एजेंसियां। अमृतसर में पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस की टीम ने अंतरराष्ट्रीय स्तर के ड्रग सिंडिकेट का पर्दाफाश किया है। अमृतसर के बाबा बकाला कस्बे से दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने इनके पास से करीब 105 किलो हेरोइन, 31.93 किलो कैफीन, 17 किलो डीएमआर, 5 विदेशी पिस्तौल और 1 देसी पिस्तौल बरामद की है।
ये हैं गिरफ्तार आरोपीः
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नवजोत सिंह और लवप्रीत कुमार के रूप में हुई है। आरोपियों का सरगना नवप्रीत सिंह उर्फ भुल्लर विदेश से उक्त नेटवर्क को चला रहा था।
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि उक्त सभी खेप सीमा पार पाकिस्तान से आई थी। बरामद ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 500 करोड़ रुपए से ज्यादा है।
इसे भी पढ़ें