गुयाना, एजेंसियां। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय गुयाना दौरे पर है। 20 नवंबर की शाम (भारतीय समयानुसार) PM मोदी और गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई। इस दौरान भारत और गुयाना ने 10 अहम समझौतों पर साइन किए।
दोनों देशों के बीच सबसे अहम समझौता हाइड्रोकार्बन को लेकर हुआ, जिसमें कच्चे तेल की सप्लाई, नैचुरल गैस और इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास को लेकर आपसी सहयोग पर सहमति बनी।
कृषि क्षेत्र में समझौते के तहत दोनों देश वैज्ञानिक जानकारी, संसाधनों और एक्सपर्ट्स के लेनदेन के जरिए खेती और उससे जुड़े उद्योगों को बेहतर बनाने के लिए काम करेंगे।
इसे भी पढ़ें
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से की