सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को घेरा
जम्मू, एजेंसियां। जम्मू–कश्मीर के पुंछ में LOC के पास बट्टाल सेक्टर में आर्मी-आतंकियों के बीच गोलीबारी हुई।
इसमें लांस नायक सुभाष कुमार घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
उधर, कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2 से 3 आतंकियों का एक ग्रुप सुरक्षाबलों के घेरे में है। ये आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर कर थे।
सुरक्षाबलों को कुपवाड़ा के लोलाब के त्रुमखान इलाके में आतंकियों के होने इनपुट मिला था।इस पर सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी शुरू की। इसके बाद आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। फिलहाल दोनों ओर से गोलाबारी जारी है।
22 जुलाई को सुबह करीब 3 बजे राजौरी के घोंधा में आतंकियों ने शौर्य चक्र विजेता परशोत्तम कुमार के घर पर हमला किया था।
जवाबी कार्रवाई में आर्मी ने एक आतंकी को मार गिराया था। इस हमले में एक जवान और परशोत्तम के चाचा घायल हुए थे। यहां आज दूसरे दिन भी सर्च ऑपरेशन जारी है।
इसे भी पढ़ें
जम्मू-कश्मीर: पुंछ में आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम, गोलीबारी में एक जवान घायल