धनबाद। खाड़ी देशों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर चिरकुंडा और कुमारधुबी क्षेत्र के 100 से अधिक बेरोजगारों से करीब 1 करोड़ रुपए की ठगी कर ली गई।
रॉयल ट्रैवल एजेंसी के नाम पर एंबुलेंस अंसारी नामक शख्स ने उनसे 50 हजार से 1 लाख रुपए तक लिए थे। उसने खुद को गोरखपुर के रसूलपुर का रहने वाला बताया था।
एयर टिकट और कागजात भी उपलब्ध कराये
कुछ युवकों को दिल्ली से खाड़ी देशों का एयर टिकट और अन्य जरूरी कागजात भी उपलब्ध कराए।
युवक जब दिल्ली पहुंचे, तो पता चला कि टिकट कैंसिल कर दिए गए थे और कागजात भी फर्जी थे। वे अब भी दिल्ली में ही फंसे हुए हैं।
इधर, करीब 60 युवकों ने कुमारधुबी ओपी पहुंचकर अंसारी और ट्रैवल एजेंसी के खिलाफ शिकायत की।
उन्होंने बताया कि अंसारी से जब उन्होंने रुपए वापस मांगे, तो उसने टालमटोल शुरू कर दी। फिर वह एजेंसी का आफिस बंद कर फरार हो गया।
ठगी के शिकार युवकों ने बताया कि अंसारी ने कुमारधुबी, चिरकुंडा के साथ धनबाद, निरसा, कुल्टी के युवकों से वीजा, पासपोर्ट, एयर फेयर के एवज में रुपए वसूले थे।
इसे भी पढ़ें