BSNL’s new plan:
रांची। सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपने यूजर्स के लिए एक बेहद किफायती और लंबी वैलिडिटी वाला रिचार्ज प्लान पेश किया है। कंपनी का यह ₹997 वाला प्लान 160 दिनों तक वैध रहता है, यानी एक बार रिचार्ज करने के बाद करीब 5 महीने तक दोबारा रिचार्ज की जरूरत नहीं होगी।
कॉलिंग और SMS बेनिफिट
इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। यह ऑफर लोकल, STD और रोमिंग कॉल्स (मुंबई और दिल्ली सर्कल सहित) पर लागू है। इसके अलावा, यूजर्स को हर दिन 100 SMS फ्री मिलेंगे, जो रिचार्ज की पूरी अवधि में उपलब्ध रहेंगे।
डेटा बेनिफिट
BSNL का यह प्लान हर दिन 2GB हाई-स्पीड डेटा देता है। निर्धारित लिमिट पूरी होने के बाद इंटरनेट की स्पीड घटकर 40 Kbps हो जाएगी, जिससे बेसिक ब्राउज़िंग और मैसेजिंग ऐप्स बिना रोक-टोक उपयोग किए जा सकते हैं।
किसके लिए है यह प्लान फायदेमंद
यह प्लान खासकर उन यूजर्स के लिए उपयुक्त है, जिन्हें लंबी वैलिडिटी, कम कीमत और सभी सुविधाएं एक ही पैक में चाहिए। बार-बार रिचार्ज करने की झंझट से बचना चाहते यूजर्स और अपनी सेकेंडरी सिम को एक्टिव रखने वाले ग्राहक इस प्लान का सबसे अधिक फायदा उठा सकते हैं।
4G लॉन्च के बाद की सुविधा
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 सितंबर 2025 को देशभर में BSNL के 98,000 से अधिक 4G टावरों का उद्घाटन किया। इससे ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं, ऑनलाइन शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं और रोजगार के अवसरों की सुविधा बेहतर हो गई है।कुल मिलाकर यह ₹997 वाला BSNL प्लान ग्राहकों को लंबी वैधता, अनलिमिटेड कॉलिंग, पर्याप्त डेटा और रोज़ाना SMS जैसी सुविधाओं के साथ सस्ती और भरोसेमंद सेवा प्रदान करता है।
इसे भी पढ़ें