New airport lounge:
नई दिल्ली, एजेंसियां। अडानी ग्रुप ने हवाई यात्रियों के लिए एक बड़ी सुविधा पेश की है, जिससे एयरपोर्ट पर आरामदायक सफर और भी सरल हो जाएगा। अडानी एयरपोर्ट्स ने अपने इन-हाउस प्लेटफॉर्म के माध्यम से यात्रियों को एयरपोर्ट लाउंज में डायरेक्ट एंट्री देने का ऐलान किया है। अब लाउंज का एक्सेस पाने के लिए किसी थर्ड पार्टी जैसे कि क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, प्रायोरिटी पास या फ्लाइट क्लास जैसी चीजों पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं होगी।
अडानी ग्रुप के CEO, अरुण बंसल ने यह जानकारी साझा करते हुए कहा कि देशभर के यात्री अब अन्य लाउंज ऑपरेटर के साथ पार्टनरशिप के बिना, सीधे अडानी के प्लेटफॉर्म के जरिए लाउंज तक पहुंच सकते हैं। इसके तहत यात्रियों को एक स्मूथ और वर्ल्ड क्लास अनुभव मिलेगा।
अडानी ग्रुप में एयरपोर्ट का निर्माण
अडानी ग्रुप ने वर्तमान में मुंबई, लखनऊ, अहमदाबाद, मंगलुरु, गुवाहाटी, जयपुर और तिरुवनंतपुरम में एयरपोर्ट्स का संचालन किया है और नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण भी कर रहा है। अब यात्री BookFHR.com जैसी वेबसाइटों या AdaniOne पोर्टल के जरिए लाउंज की बुकिंग कर सकते हैं या एयरपोर्ट पर सीधे जाकर संपर्क कर सकते हैं।यह सुविधा विशेष रूप से उन यात्रियों के लिए उपयोगी होगी जिनकी फ्लाइट लेट हो जाए। लाउंज में आरामदायक सोफे, चार्जिंग स्टेशन, फ्री वाई-फाई, शॉवर, स्नैक्स और बेवरेजेस की सुविधा दी जाती है, जिससे लंबी प्रतीक्षा का समय आरामदायक बन जाएगा।
इसे भी पढ़ें