नई दिल्ली, एजेंसियां। आईपीएल 2025 के रविवार को हुए सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबले के दौरान पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने एक विवादित नस्लीय टिप्पणी की, जिसके चलते वह आलोचनाओं के घेरे में आ गए हैं। हरभजन ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को ‘काली टैक्सी’ कहकर संबोधित किया, जोकि सोशल मीडिया पर भारी विवाद का कारण बन गया है।
कब हुई ये घटना
यह घटना मैच की पहली पारी के 18वें ओवर के दौरान घटी, जब जोफ्रा आर्चर बॉलिंग करने आए थे। SRH के ईशान किशन और हेनरिक क्लासेन क्रीज पर थे। इस दौरान क्लासेन ने आर्चर की लगातार गेंदों पर बाउंड्री मारी, और इसी बीच हरभजन ने टिप्पणी की, “लंदन में काली टैक्सी का मीटर तेज भागता है और यहां पर आर्चर साहब का मीटर भी तेज भागा है।”
सोशल मीडिया पर जमकर हो रहे ट्रोल
इस टिप्पणी के बाद हरभजन सिंह को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया, और कई लोग उन्हें तुरंत आईपीएल 2025 के कमेंट्री पेनल से हटाने की मांग करने लगे। एक व्यक्ति ने इसे शर्मनाक और घृणास्पद टिप्पणी बताया और बर्खास्तगी की अपील की।
जोफ्रा आर्चर के लिए मैच रहा निराशाजनक
जोफ्रा आर्चर के लिए यह मैच निराशाजनक रहा, क्योंकि उन्होंने 4 ओवरों में 76 रन लुटाए और कोई विकेट नहीं लिया, जिससे वह आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे स्पेल फेंकने वाले गेंदबाज बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड भारतीय गेंदबाज मोहित शर्मा के नाम था।
इसे भी पढ़ें
भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक, 18 महीने से थे अलग