चेन्नई, एजेंसियां। तमिलनाडु के नमक्कल में एलपीजी टैंकर मालिकों ने तेल कंपनियों के साथ बातचीत विफल होने के बाद दक्षिण भारत में हड़ताल करने का ऐलान किया है। इस हड़ताल के चलते कल से दक्षिणी भारत में 4000 एलपीजी टैंकर नहीं चलेंगे, जिससे छह राज्यों में घरेलू और वाणिज्यिक गैस सिलेंडर की भारी कमी हो सकती है।
तेल कंपनियों के साथ वार्ता विफल
दक्षिण भारतीय एलपीजी टैंकर संघ के अध्यक्ष सुंदरराजन ने नमक्कल में मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि तेल कंपनियों के साथ तीन दौर की वार्ता के बावजूद कोई समाधान नहीं निकल सका। तेल कंपनियों ने वर्ष 2025-30 के लिए नए अनुबंध नियम जारी किए हैं, जिनमें कई प्रतिबंध लगाए गए हैं।
इन वजहों से हो रहा विरोध
नए अनुबंध नियमों में एक महत्वपूर्ण नियम है कि अब केवल तीन एक्सल वाले ट्रकों का ही उपयोग किया जाएगा, जबकि दो एक्सल वाले ट्रकों को नहीं चलने दिया जाएगा। इसके अलावा, यदि वैकल्पिक ड्राइवर या क्लीनर नहीं होते, तो 20,000 रुपये का जुर्माना और छोटी दुर्घटना पर ट्रक को तीन साल तक टेंडर में हिस्सा लेने से रोका जाएगा। इन नियमों के कारण ट्रक मालिकों पर दबाव बढ़ गया है।
इसे भी पढ़ें