हजारीबाग। इचाक प्रखंड अंतर्गत डुमरौन गांव में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प मामले में इचाक थाने में FIR दर्ज किया गया है। पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए कुल 45 नामजद और 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
इस मामले में अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शिव कुमार उर्फ बुला, बुजर उर्फ अजीत और अशरफ मियां के रूप में की है।
लाउडस्पीकर लगाने को लेकर हुआ था विवादः
26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन इचाक प्रखंड के डुमरौन गांव में लाउडस्पीकर और झंडा लगाने को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद दोनों समुदायों के लोगों के बीच आपस में झड़प होने लगी थी।
इस दौरान उपद्रवियों ने तीन वाहनों में आग लगा दी थी, जबकि दो अन्य वाहन क्षतिग्रस्त कर दिए गए थे। वहीं, दोनों ओर से पत्थगरबाजी भी हुई थी। इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी और पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दीलल हो गया था।
इसे भी पढ़ें