हजारीबाग। हजारीबाग के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चानो स्थित होटल द किंग रिसोर्ट में पुलिस ने छापेमारी की है। जहां छापेमारी के दौरान पुलिस ने सेक्स रैकेट में शामिल होटल मैनेजर सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों में चार युवक और तीन युवतियां शामिल है।
बंगाल से लाई गई थी लड़कियाः
होटल में बंगाल से लड़कियों को बुलाकर यह धंधा कराया जा रहा था जिसका खुलासा पुलिस ने छापेमारी के दौरान किया। पकड़े गए सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
इन युवकों को पकड़ा गयाः
छापेमारी में भुरकुंडा के रहने वाले सोहेल खान, सौंदाडीह के गौतम कुमार, बरही के विक्की सिंह और चौपारण के बंदगावां के रहने वाले त्रिभुवन प्रसाद के अलावा तीन युवतियों को होटल में पकड़ा गया। पुलिस को होटल के कमरें में कई आपत्तिजनक सामान भी मिले हैं, जिनमें बीयर की बोतल, सिगरेट, फर्जी आधार कार्ड, दो मोबाइल और एक कार शामिल है।
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाईः
मामले में सदर SDPO अमित आनंद ने बताया कि होटलों में देह व्यापार की सूचना मिली थी, जिसके बाद एसपी अरविंद कुमार सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी दल का गठन किया और छापेमारी की गई। पुलिस को कार्रवाई के दौरान यह भी पता चला कि दूसरे राज्य की लड़कियों को दलाल रुपये का लालच देकर यहां लाते थे और यह धंधा करवाते थे।
इसे भी पढ़ें
हजारीबाग के खिलाड़ियों का नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में रहा शानदार प्रदर्शन