चांदी ₹578 बढ़कर 91,211 रुपए किलो
नई दिल्ली, एजेंसियां। सोने चांदी के दाम में 24 जनवरी को तेजी देखने को मिली। सोना ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 309 रुपए बढ़कर 80,348 रुपए हो गया। वहीं, चांदी का दाम 578 रुपए बढ़कर 91,211 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया।
इस साल अब तक ₹3,765 महंगा हुआ सोना:
1 जनवरी को 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 76,583 रुपए था। बीते 24 दिन में इसमें 3,765 रुपए का इजाफा हुआ है। वहीं, नए साल के पहले दिन 1 किलो चांदी की कीमत 86,055 रुपए थी। इस दौरान इसमें भी 5,156 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।
सोने की कीमत बढ़ने की 5 वजहेः
ट्रम्प के अमेरिका के राष्ट्रपति बनने से जियोलॉजिकल टेंशन बढ़ गई हैं।
अमेरिका ने हाल ही में ब्याज दरों में कटौती की है, आगे भी कटौती कर सकता है।
डॉलर के मुकाबले रुपए के कमजोर होने से सोना महंगा हो रहा है।
महंगाई बढ़ने से भी सोने की कीमत को सपोर्ट मिल रहा है ।
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव बढ़ने से लोग गोल्ड ETF में निवेश बढ़ा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें