लखनऊ, एजेंसियां। उत्तर प्रदेश के मंत्री संजय निषाद ने कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा नई शिक्षा नीति 2020 पर उठाए गए सवालों का तीखा जवाब दिया है। संजय निषाद ने कहा कि कांग्रेस ने 60 वर्षों तक ग्रामीण भारत को अंग्रेजी भाषा सिखाने की कोशिश नहीं की, जबकि आज सरकार ने अंतरराष्ट्रीय नीतियों को अपनाकर देश के बच्चों को डॉक्टर और इंजीनियर बनने का अवसर दिया है।
उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस की शिक्षा नीति ‘खराब’ थी और वे अब बेईमानी पर उतर आए हैं।
सोनिया गांधी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति की आलोचना
सोनिया गांधी ने हाल ही में अपने लेख में केंद्र सरकार की राष्ट्रीय शिक्षा नीति की आलोचना की थी। उनका कहना था कि यह नीति शिक्षा के केंद्रीकरण, व्यवसायीकरण और सांप्रदायिकीकरण की ओर ले जाती है, जिससे संघीय शिक्षा ढांचा कमजोर हो रहा है। इस पर संजय निषाद ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस की पुरानी नीतियों के कारण ग्रामीण भारत को अवसर नहीं मिल रहे थे।
इसे भी पढ़ें