नई दिल्ली, एजेंसियां। 10 ग्राम सोने की कीमत 741 रुपए बढ़कर 80,194 रुपए हो गई है। यह ऑल टाइम हाई है। इससे पहले सोना 30 अक्टूबर 2024 को 79,681 प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा था। जून तक सोने की कीमत ₹85 हजार तक पहुंच सकती है। चांदी 715 रुपए बढ़कर 91,248 रुपए प्रति किलो हो गई है।
इसे भी पढ़ें
सोने-चांदी के दाम में तेजी, सोना 411 रुपए बढ़कर 76,285 रुपए पर पहुंचा