10 लाख रुपये की डिमांड करने लगे ससुराल वाले:
प्रयागराज,एजेंसियां। एक सिपाही द्वारा अपनी पत्नी से 10 लाख रुपये की मांग करने और फिर उसे छोड़कर दूसरी शादी करने का मामला सामने आया है। अस्पताल में काम करने वाली युवती से प्रेम विवाह करने के बाद सिपाही यशपाल ने दहेज के लिए पत्नी को तंग किया। पीड़िता का आरोप है कि बेटी होने के बाद उसे अकेला छोड़कर सिपाही ने दूसरी शादी कर ली।
पीड़िता ने पुलिस में शिकायत की:
पीड़िता ने ट्रांसयमुना थाना में सिपाही के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने बताया कि शादी के बाद ससुराल में दहेज के लिए ताने दिए गए और 10 लाख रुपये की मांग की गई। इसके बाद, सिपाही कौशांबी में नौकरी करने चला गया, लेकिन बेटी के जन्म के बाद भी उसकी ओर से मारपीट और दहेज की मांग जारी रही।
आधी तनख्वाह देने का आश्वासन दिया:
कौशांबी पुलिस लाइन में शिकायत के बाद सिपाही ने पत्नी को आधी तनख्वाह देने का आश्वासन दिया, लेकिन खर्च न देने पर पीड़िता ने मुकदमा दर्ज कराया। पीड़िता ने यह भी बताया कि 31 दिसंबर 2023 को सिपाही ने दूसरी शादी कर ली। यह मामला अब पुलिस की जांच के दायरे में है और सिपाही के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
इसे भी पढ़ें
प्रयागराज महाकुंभ का समापन, सीएम योगी और रेल मंत्री ने किया कर्मचारियों से संवाद