पायलट ने गलत ठिकाना दर्ज कर लिया था
सियोल, एजेंसियां। साउथ कोरिया में एक फाइटर जेट ने मिलिट्री एक्सरसाइज के दौरान गलती से अपने ही नागरिकों पर 8 बम गिरा दिए। इसमें 15 लोग घायल हो गए। 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। वायुसेना ने कहा कि पायलट ने गलत ठिकाना दर्ज कर लिया था। इस वजह से बम उन जगहों पर गिरे, जहां लोग रहते हैं। फिलहाल सैन्य अभ्यास को रद्द कर दिया गया है। इस घटना में एक चर्च और घर को नुकसान पहुंचा है।
8 में सिर्फ 1 बम फटाः
यह घटना गुरुवार को स्थानीय समय के मुताबिक सुबह 10 बजे उत्तर कोरिया की सीमा के पास पोचियोन शहर में हुई। कहा जा रहा है कि 8 बमों में से सिर्फ एक बम फटा। सुरक्षा अधिकारी बाकी बचे 7 बम को नष्ट करने के लिए काम कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें
लश्कर-ए-तैयबा के ऑपरेशन कमांडर जकी-उर-रहमान लखवी का एक्सरसाइज करते वीडियो वायरल