नई दिल्ली, एजेंसियां। सलमान खान ने मंगलवार 11 मार्च को अपनी फिल्म सिकंदर का दूसरा गाना ‘बम बम भोले’ रिलीज किया। यह होली के खास मौके पर एक उत्साहित गाना था, लेकिन रिलीज होते ही गाने में कुछ खामियों ने फैंस को निराश कर दिया।
दरअसल सिकंदर का यह होली गाने का संगीत बजरंगी भाईजान के गाने ‘सेल्फी लेले’ से मिलता-जुलता था, जिसके कारण कई दर्शकों ने इसे एक “कॉपी” जैसा महसूस किया।
सलमान का डांस भी गाने में फैंस को हैरान कर गया, क्योंकि वह काफी आराम से, हाथ जेब में डालकर डांस करते हुए नजर आए। कई जगह ऐसा लगता है कि भाईजान मजबूरी में डांस कर रहे हैं। इसके अलावा, होली के इस गाने में कहीं भी रंग का इस्तेमाल नहीं किया गया, जो एक असामान्य और विचित्र बात थी।
गाने के संगीत को शेखस्पीयर, वाई-ऐश और हुसैन बॉम्बे लोकल ने तैयार किया है और इसमें किड रैपर्स भीमराव जोगू, सरफराज शेख और फैजल अंसारी द धारावी ड्रीम प्रोजेक्ट भी शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें