रांची। झारखंड हाईकोर्ट के सभी अधिवक्ता सोमवार से चीफ जस्टिस समेत तीन जजों की कोर्ट में न्यायिक कार्य में हिस्सा लेंगे। यह प्रस्ताव सोमवार को हुई एडवोकेट एसोसिएशन की जनरल बॉडी (जीबी) की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया।
बैठक में यह तय किया गया कि चीफ जस्टिस के अलावा जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद और जस्टिस आर मुखोपाध्याय की कोर्ट में अब अधिवक्ता पूर्व की तरह उपस्थित होंगे। लेकिन हाईकोर्ट की कोलेजियम से झारखंड हाईकोर्ट के वकीलों के नाम जजों के लिए नहीं भेजने के निर्णय का विरोध जारी रहेगा।
इन मामलों पर चर्चा के लिए एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली जायेगा और वहां राष्ट्रपति, बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष, केंद्रीय कानून मंत्री, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस और कोलेजियम के सदस्यों से मुलाकात करेगा।
इसे भी पढ़ें
झारखंड हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन चुनाव जारी, 78 उम्मीदवार मैदान में