रांची। झारखंड विधानसा में बजट सत्र के दौरान मंत्री सुदिव्य सोनू और कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव आपस में ही भिड़ गये। सदन में कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि फर्जी तरीके से ई रिक्शा खरीद की जांच मुख्य सचिव से कराएं और पूर्व की रिपोर्ट को सार्वजनिक करें।
गढ़वा जिले में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण – 2 के तहत 104 ई-रिक्शा, फर्जी तरीके से जैम पोर्टल से खरीदे गये। उन्होंने कहा कि कार्यपालक अभियंता एवं अन्य अभियंतायों को ठेकेदार से मिलीभगत से कागज पर हुई है खरीद हुई।
जांच के लिए बनी है कमेटीः मंत्री
इसपर पेयजल मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि मामले की जांच के लिए विभागीय स्तर पर जांच कमिटी बनी है। पूर्व की रिपोर्ट को पहले देखने के बाद सदन में रखेंगे। इसके बाद मंत्री सुदिव्य कुमार ने प्रदीप यादव पर जोरदार हमला बोला और कहा कि इतनी हठधार्मिता अच्छी नहीं, जब विभागीय मंत्री बोल रहे हैं कि अवलोकन के बाद रिपोर्ट रखी जाएगी तो इतनी हठधार्मिता क्यों? इसपर प्रदीप यादव ने पलटवार किया और कहा कि मैं नहीं सरकार कर रही है हठधार्मिता।
इसे भी पढ़ें
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कमरा नंबर 211 में लगी आग, कई फाइलें जलकर राख