प्रयागराज, एजेंसियां। संभल हिंसा के 4 महीने बाद जामा मस्जिद के सदर जफर अली को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उन पर भीड़ को भड़काकर दंगा कराने का आरोप है। हालांकि, चंदौसी कोर्ट में पेशी के दौरान जफर अली ने कहा, ‘मैंने कोई हिंसा नहीं भड़काई है।’ जफर अली का घर मस्जिद से 100 मीटर दूर है। तनाव को देखते हुए इलाके में 200 से ज्यादा जवान तैनात किए गए हैं।
हिंसा में 4 की मौत हुई थी:
संभल में 24 नवंबर को जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हिंसा हुई थी। भीड़ ने पुलिस टीम पर भी पत्थर फेंके। हिंसा में 4 लोगों की मौत हो गई थी। इसके एक दिन बाद (25 नवंबर को) पुलिस ने जफर को उठाया था और कोतवाली में उनसे पूछताछ की थी।
इसे भी पढ़ें