मुंबई, एजेंसियां। पान मसाला को लेकर भ्रामक विज्ञापन करने के आरोप में जयपुर कंज्यूमर कोर्ट ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ को नोटिस भेजा है। कोर्ट ने तीनों एक्टर्स और जेबी इंडस्ट्रीज के चेयरमैन विमल कुमार को 19 मार्च को पेश होने को कहा है। आरोप है कि लोगों को केसर के नाम पर पान मसाला खरीदने के लिए लुभाया जा रहा है, जबकि इसमें केसर है ही नहीं।
तीनों एक्टर्स के खिलाफ क्या एक्शन संभव:
तीनों एक्टर्स को कोर्ट में जवाब दाखिल करना है। दोनों पक्षों को सुनने के बाद ही अदालत अपना फैसला सुनाएगी। कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के मुताबिक, कोई भी कंपनी अगर गलत बिजनेस प्रैक्टिस करती है, तो उसे कोर्ट में चैलेंज किया जा सकता है। इस मामले में अगर कोर्ट को लगता है कि प्रचार भ्रामक था तो विज्ञापन पर बैन लग सकता है। अगर प्रचार से किसी को व्यक्तिगत तौर पर कोई नुकसान हुआ है, तो उसे मुआवजा देने का आदेश भी दिया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें
झारखंड में गुटखा और पान मसाले पर बैन, एक साल तक होगी सख्त कार्रवाई