Saturday, July 5, 2025

व्यवसायी की हत्या से उबला बिहार, नीतीश ने दिये जांच के आदेश [Bihar is boiling with anger over businessman’s murder, Nitish orders investigation]

Nitish kumar:

पटना, एजेंसियां। बिहार की राजधानी पटना में मशहूर उद्योगपति और बीजेपी नेता गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या के बाद सियासत गरमा गई है। इस जघन्य हत्याकांड ने बिहार में कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। विपक्षी नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर तीखा हमला बोला है, जिसके बाद CM नीतीश ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बिहार पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की।

Nitish kumar:CM नीतीश बोले- लापरवाही बर्दाश्त नहीः

CM नीतीश कुमार ने बिहार पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विनय कुमार और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ विधि व्यवस्था की स्थिति पर विस्तृत चर्चा की। बैठक में CM ने गोपाल खेमका हत्याकांड की गहन जांच के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, “अपराध नियंत्रण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाह अधिकारियों और पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।” नीतीश ने डीजीपी को निर्देश दिया कि हत्याकांड के पीछे यदि कोई साजिश है, तो उसकी तह तक जाकर दोषियों की पहचान की जाए और उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई हो।


Nitish kumar:तेजस्वी यादव का सरकार पर हमलाः

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस हत्याकांड को लेकर नीतीश सरकार को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर तंज कसते हुए कहा, “थाना से चंद कदम की दूरी पर पटना में बड़े व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बिहार में हर महीने सैकड़ों व्यापारियों की हत्या हो रही है, लेकिन इसे ‘जंगलराज’ नहीं कह सकते, क्योंकि इसे मीडिया प्रबंधन और छवि प्रबंधन कहते हैं।” तेजस्वी के इस बयान ने सियासी माहौल को और गरमा दिया है।

Nitish kumar:पुलिस ने गठित की SIT, जांच शुरूः

गोपाल खेमका की हत्या की जांच के लिए बिहार पुलिस ने विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है, जिसका नेतृत्व सिटी एसपी (सेंट्रल) आईपीएस दीक्षा कर रही हैं। पुलिस ने घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है और कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। डीजीपी विनय कुमार ने कहा कि अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा।

Nitish kumar:कानून व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता : CM

समीक्षा बैठक में नीतीश कुमार ने स्पष्ट किया कि कानून व्यवस्था उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा, “अपराधी चाहे कोई भी हो, उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। आपराधिक घटनाओं की जांच में तेजी लाई जाए और दोषियों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।” सीएम ने पुलिस और प्रशासन को पूरी मुस्तैदी से काम करने का निर्देश दिया, ताकि बिहार में कानून व्यवस्था को मजबूत किया जा सके।

इसे भी पढ़ें 

Nitish Kumar: नीतीश कुमार पहुंचे राजभवन, बिहार में राजनीतिक हलचल तेज

Hot this week

Bariatu Housing Colony: बरियातू हाउसिंग कॉलोनी में मनचलों और नशेड़ियों से सब परेशान, एक धराया [Everyone is troubled by hooligans and drunkards in Bariatu...

Bariatu Housing Colony: रांची। बरियातू हाउसिंग कॉलोनी एवं यूनिवर्सिटी कॉलोनी...

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी [Notification issued for the second phase of Jharkhand assembly elections]

आज से नामांकन, 38 सीटों पर होगा मतदान रांची। झारखंड...

Violent protest: मेक्सिको में बढ़ते टूरिज्म के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन [Violent protests against rising tourism in Mexico]

Violent protest: मेक्सिको सिटी, एजेंसियां। मेक्सिको सिटी के कई...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img