तलाक की अफवाह तेज दावा- दोनों अलग-अलग रह रहे
नई दिल्ली, एजेंसियां।भारत के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने इंस्टाग्राम पर पत्नी आरती को अनफॉलो कर दिया है। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनके तलाक की खबरें तेज हो गई हैं।
हिन्दुस्तान टाइम्स के मुताबिक, परिवार के करीबी सूत्रों का कहना है कि दोनों कई महीनों से अलग-अलग रह रहे हैं और तलाक की संभावना है।
2004 में हुई थी शादीः
वीरेंद्र सहवाग ने साल 2004 में शादी की थी। उनके दो बच्चे हैं। 2007 में आर्यवीर और 2010 में वेदांत का जन्म हुआ था।
सहवाग ने फैमली की तस्वीर पोस्ट की, लेकिन पत्नी नहीः
दो सप्ताह पहले वीरेंद्र सहवाग पलक्कड़ में विश्व नागयक्षी मंदिर गए थे। इसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। हालांकि, उनमें आरती कहीं नजर नहीं आईं।
इससे पहले वीरेंद्र सहवाग ने इंस्टाग्राम पर आखिरी तस्वीर अपने परिवार की दीपावली 2024 पर पोस्ट की थी।
उन तस्वीरों में सहवाग के अलावा उनका बेटा और मां नजर आईं, लेकिन पत्नी आरती अहलावत नजर नहीं आईं। ऐसे में सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि लंबे समय से चली आ रही इस कपल की साझेदारी अब टूटने की कगार पर है।
बचपन की दोस्त थीं आरतीः
वीरेंद्र सहवाग ने बचपन की दोस्त आरती अहलावत से 22 अप्रैल 2004 को शादी की थी। सहवाग आरती को पहली बार तब मिले थे जब वह महज 7 साल के थे, जबकि आरती 5 साल की थीं। 17 साल की दोस्ती को प्यार में बदलने में 14 साल लग गए थे।
इसे भी पढ़ें
अरमान मलिक ने गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ से की शादी, इंस्टाग्राम पर शेयर की खुशियों भरी तस्वीरें