पटना, एजेंसियां। लैंड फॉर जॉब केस मामले में बीते दिन राबड़ी देवी और तेज प्रताप से ED ने पूछताछ की थी। आज बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता लालू यादव की है बारी। लालू यादव आज सुबह 10.30 बजे पटना स्थित ED दफ्तर पहुंच चुके है। बता दे पूछताछ का सिलसिला 11 बजे से शुरू हुआ है।
क्या है आरोप ?
यह पूछताछ लैंड फॉर जॉब घोटाले से संबंधित है, जिसमें आरोप है कि 2004 से 2009 तक जब लालू यादव रेल मंत्री थे, तब रेलवे में ग्रुप-डी की नौकरियों के बदले जमीन दी गई। सूत्रों के अनुसार, इस बार लालू यादव से लंबी पूछताछ की जा सकती है, जैसा कि पिछली बार 10 घंटे तक पूछताछ की गई थी। लालू यादव इस मामले में जमानत पर हैं, और उनके साथ उनकी बेटी सांसद मीसा भारती भी ED दफ्तर पहुंच सकती हैं।
लैंड फॉर जॉब घोटाला क्या है?
यह मामला 2004-2009 के दौरान का है, जब लालू यादव रेल मंत्री थे। आरोप है कि इस दौरान रेलवे में ग्रुप-डी की नौकरियों में नियुक्ति के बदले लोगों ने लालू के परिवार के सदस्यों को रियायती दरों पर जमीन बेची। इन आरोपों के आधार पर सीबीआई और ED दोनों ने भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग जांच शुरू की है।
क्या कहती है ईडी का आरोप पत्र
ईडी के आरोप पत्र के मुताबिक, लालू यादव ने अपने करीबी अमित कत्याल के माध्यम से एक कंपनी स्थापित की थी, जिसका मकसद पटना में कई लैंड पार्सल का अधिग्रहण करना था। बाद में, 2014 में कात्याल ने कंपनी की 100% हिस्सेदारी राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को ट्रांसफर कर दी, जिससे वे लैंड पार्सल के पूर्ण मालिक बन गए।
इसे भी पढ़ें
Land for Job Scam : पूछताछ के लिए ED दफ्तर पहुंची राबड़ी देवी, दोपहर में तेजप्रताप यादव की बारी