गया, एजेंसियां। बिहार के गया रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या 4 और 5 के लिए मेगा ब्लॉक लिया गया है, जो 21 जनवरी से 6 मार्च 2025 तक जारी रहेगा। इस दौरान प्लेटफार्म के विस्तारीकरण के लिए महत्वपूर्ण निर्माण कार्य किए जाएंगे। मेगा ब्लॉक के कारण करीब 40 दिनों तक कई ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ेगा।
पटना-कियुल लाइन रहेगी बाधितः
रेलवे की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि इस अवधि के दौरान गया रेलवे स्टेशन से पटना और किऊल रेलवे लाइन पर चलने वाली 11 पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन रद्द रहेगा। इसके अलावा, कई ट्रेनों के मार्ग में भी बदलाव किया गया है।
अमृत भारत योजना के तहत चल रहा कामः
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत गया रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य चल रहा है, जिसके तहत प्लेटफार्म संख्या 4 और 5 पर विस्तारीकरण का काम किया जा रहा है। इसके लिए स्टेशन पर हावड़ा और सेंट्रल एंड के दो फुटओवर ब्रिज को बंद किया जाएगा, क्योंकि इन ब्रिजों से निर्माण सामग्री कार्य स्थल तक लाई जाएगी।
रद्द की गई ट्रेनों की सूची:
- 22409/10 गया आनंद विहार साप्ताहिक ट्रेन, जो अब दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से चलेगी।
- 14259/60/61 एकात्मता एक्सप्रेस भी दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से चलेगी।
- 132243/44 पटना भभुआ पटना इंटरसिटी ट्रेन, जो आरा सासाराम होकर चलेगी।
- 03253/07255/44 पटना हैदराबाद स्पेशल ट्रेन, जो झाझा और किऊल के रूट पर चलाए जाएंगे।
- 14223/24 बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस, जो पटना से आरा होकर चलेगी।
- गया पटना गया मेमू पैसेंजर (63242/63245) को रद्द कर दिया गया है।
- अन्य कई पैसेंजर ट्रेनों जैसे 53213/14 गया पटना पैसेंजर, 63289/90 गया डेहरी पैसेंजर, 53616/16 गया जमालपुर गया पैसेंजर, 53636/गया किऊल पैसेंजर, 53627 किऊल गया पैसेंजर, 53635 गया किऊल पैसेंजर और 53631/32 गया झाझा गया पैसेंजर को भी रद्द कर दिया गया है।
इसे भी पढ़ें
नए साल से करीब 20 ट्रेनों का बदलने वाला है समय, यहां देखें लिस्ट