दिल्ली,एजेंसियां। बुधवार को संसद के बजट सत्र के दौरान राज्यसभा में राजद सांसद मनोज झा ने EPIC (Electors Photo Identity Card) से जुड़ा एक गंभीर सवाल उठाया, जिसे लेकर अब चर्चा हो रही है। मनोज झा ने चुनाव आयोग से यह स्पष्ट करने की मांग की कि डुप्लीकेट EPIC कार्ड का मामला क्यों सामने आ रहा है और यह कैसे फेयर इलेक्शन प्रक्रिया को प्रभावित कर सकता है।
राज्यसभा में सांसद ने डुप्लीकेट EPIC कार्ड पर उठाये सवाल:
मनोज झा ने कहा कि फ्री और फेयर इलेक्शन केवल एक शब्द नहीं है, बल्कि इसके पीछे एक गहरी भावना और दर्शन है। उन्होंने आरोप लगाया कि सीमाई इलाकों में लाखों की संख्या में डुप्लीकेट EPIC कार्ड पाए गए हैं, जिससे चुनाव की प्रक्रिया में धोखाधड़ी का खतरा उत्पन्न हो रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि EPIC कार्ड के पहले तीन अक्षर, जो आमतौर पर विधानसभा को दर्शाते हैं, कुछ इलाकों में एक जैसे पाए गए हैं। यह असामान्य पैटर्न विभिन्न राज्यों में देखा जा रहा है, जिससे चुनावी प्रक्रिया पर सवाल उठ रहे हैं।
मनोज झा ने जांच करने की अपील की:
मनोज झा ने चुनाव आयोग से इस मुद्दे की गंभीरता को समझते हुए तुरंत जांच करने की अपील की। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव आयोग को वोटल डिलिशन, न्यू एडिशन और मॉडिफिकेशन की एक अलग सूची तैयार करनी चाहिए। मनोज झा ने कहा कि यह एक गंभीर मुद्दा है, जिसका जवाब सस्ती शायरी के रूप में नहीं दिया जा सकता। इस पर गंभीरता से विचार किया जाना चाहिए।
इसे भी पढ़ें