Rajnath Singh:
पटना, एजेंसियां। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बिहार प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भाजपा कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव में जीत का मंत्र दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार को उसका खोया हुआ गौरव केवल भाजपा ही लौटा सकती है। राजनाथ सिंह ने पटना की पावन धरती पर आयोजित इस बैठक में कार्यकर्ताओं से कहा कि वे जनता के बीच जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियों को घर-घर पहुंचाएं।
Rajnath Singh:राजनाथ ने कहा
राजनाथ ने कहा कि यह बैठक साधारण नहीं, बल्कि बिहार और भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की संकल्प सभा है। उन्होंने कहा, “हर बूथ, हर मोहल्ले, हर पंचायत में जाकर मोदी जी के नेतृत्व की बात करें, जो केवल भाषण नहीं बल्कि विश्वास का संवाद हो। हमें बिहार के हर व्यक्ति के दिल में यह विश्वास जगाना है कि केवल भाजपा ही बिहार को उसका गौरव वापस दिला सकती है।” उन्होंने विपक्षी दलों कांग्रेस और आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका मकसद केवल सत्ता में बने रहना है, जबकि भाजपा का लक्ष्य हर नागरिक को गरिमामय जीवन देना है। राजनाथ ने पटना को विचार, ज्ञान और जनक्रांति की भूमि बताते हुए कहा कि बिहार का गौरवशाली इतिहास हमें प्रेरणा देता है।
Rajnath Singh:राजनाथ सिंह ने कार्यकर्ताओं से किया आग्रह
राजनाथ सिंह ने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे ‘मोदी मिशन’ के वाहक बनें और मोदी सरकार की उपलब्धियों को हर घर तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा, “मोदी जी के नेतृत्व में भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है, और बिहार तभी तेजी से आगे बढ़ेगा जब केंद्र और राज्य में एनडीए की सरकार होगी।”
राजनाथ ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता केवल चुनावों के समय सक्रिय नहीं होते, बल्कि हर पल राष्ट्र और बिहार के निर्माण में जुटे रहते हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं को स्वर्णिम बिहार के निर्माता और विचारधारा के योद्धा बताया और आगामी चुनावों के लिए संकल्प मजबूत करने को कहा।
इसे भी पढ़ें
शिवदीप लांडे ने बनाई नई पार्टी, विधानसभा चुनाव में दिखाएंगे दम